Happy Holi: कभी लालू यादव के घर होती थी ऐसी कुर्ताफाड़ होली

Sharda singh
Mar 25, 2024

नेताओं के घर होली का त्योहार थोड़ा अलग अंदाज में मनाया जाता है. बिहार पूर्व सीएम लालू यादव के घर होने वाली कुर्ताफाड़ होली इसका एक बेहतरीन उदाहरण है.

राबड़ी देवी भी होली के जश्न में शामिल रहती थी और रंगों में भीगकर खूब होली खेलती थीं.

लालू यादव के घर होने वाली होली में अच्छे-अच्छे नेताओं के कुर्ते फट जाते थें. खुद लालू यादव का कुर्ता भी नहीं बच पाता था.

होली बिना फाल्गुन गाए नहीं पूरा होता है. ऐसे में लालू यादव खुद ढोल बजाते हुए जोगीरा गाया करते थे.

सीएम होने के बावजूद लालू यादव की खास होली में ज्यादातर आम लोगों के साथ हुआ करती थी.

सुबह गुलाल लगाने के साथ शुरू होने वाला रंगों का जश्न लालू के यादव की होली पार्टी में रंगे फटे कुर्ते पर खत्म होता था.

होली खेलने के बाद परोसे जाते थे खूब सारे पकवान, जिसमें पुवा जरूर शामिल रहता था.

इसके अलावा मुख्यमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, शिवराज सिंह चौहान, पूर्व ग्रहमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी के घर होने वाला होली आयोजन भी बहुत खास होता था.

VIEW ALL

Read Next Story