इन घरेलू नुस्खों से सिर्फ 5 दिनों में टैनिंग हो जाएगी छू मंतर

Zee News Desk
Aug 01, 2024

गर्मियों में टैनिंग

गर्मियों के मौसम में टैनिंग बहुत ही आम बात है, पसीने की वजह से चेहरा काला पड़ जाता है और फिर जल्दी सही होने क नाम नहीं लेता

सनस्क्रीम और लोशन

चेहरे का कालापन दूर करने के लिए लोग तरह तरह की सनस्क्रीम और लोशन लगाते है मगर उसका भी कोई असर नहीं पड़ता है.

सिर्फ 2 चीजें लगाने की जरुरत

अगर आप लोग सिर्फ कुछ उपाय अपनाएंगे तोसिर्फ पांच दिनों में चेहरे का कालापन दूर कर सकते हैं कालेपन को दूर करने के लिए सिर्फ 2 चीजें लगाने की जरुरत होती है

पपीता शहद लगाएं

पपीते और शहद का मास्क भी टैनिंग में बहुत असरदार होता है पपीते को मैश करके उसमे शहद मिला लें

पपीता शहद लगाएं

अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर मसाज करें और करीब आधे घंटे तक लगाए रखें

पपीता शहद लगाएं

फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धुल लें, इससे चेहरे की टैनिंग और पिंप्लस दोनो साफ हो जाएंगे

बेसन हल्दी पेस्ट

एक कटोरी में एक चमच्च बेसन लें, उसमे एक चुटकी हल्दी मिक्स करलें और फिर हल्का दूध डालकर हल्का गाढ़ा पेस्ट तैयार करले

बेसन हल्दी पेस्ट

अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर मसाज करें और करीब आधे घंटे तक लगाए रखें

बेसन हल्दी पेस्ट

फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धुल लें, इससे चेहरे की टैनिंग और पिंप्लस दोनो साफ हो जाएंगे

VIEW ALL

Read Next Story