आप भी चुटकियों में चमकना चाहते हैं गंदी टॉवेल, तो फॉलो करे ये आसान टिप्स
Zee News Desk
Nov 05, 2024
हर घर में तौलिया यूज़ होने वाली बहुत कॉमन और जरूरी चीज है.
फिर चाहे वो हैंड टॉवेल हो या बड़ी टॉवेल, इसका हाइजीन मेंटेन रखना बहुत जरूरी है.
समय समय पर तौलिए को साफ न करने पर इस में मैल जम जाता है और बदबू आने लगती है.
आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके तौलिए एक दम चमकने लगेंगे.
गरम पानी
तौलिए तो धोने से पहले गर्म पानी में भिगो दे ताकि इसकी सारी गंदगी जल्दी निकल जाएं.
ब्लीच
अगर आपकी टॉवेल सफेद है तो आप सफेद ब्लीच का इस्तेमाल करें. और अगर रंगीन हैं तो उसके आप कलरफुल ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं.
विनेगर
तौलिए में अगर बदबू आ रही है तो आप गर्म पानी में विनेगर डाल दे और उसमें तौलिए को भिगो दें. इससे सारी बदबू निकल जाएगी.
बेकिंग सोडा
तौलिए में जिद्दी दाग लगे है तो उसे छुड़ाने के लिए उस पर बेकिंग सोडा डाल दे और हल्के हाथ से रगड़ ले.
सॉफ्ट और मुलायम
तौलिए को सॉफ्ट और मुलायम रखने के लिए फैब्रिक सॉफ्टनर का इस्तेमाल कर सकते है. इसके साथ ही उसमें धूप लगा दे.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.