भीषण गर्मी करती हैं दिमाग पर असर, इस शोध में हुआ खुलासा!

Zee News Desk
Jun 14, 2024

ज्यादा ठंडे और गर्म तापमान में रहने से हमें वर्तमान में तो परेशानी होती ही है.

पर इसका असर लंबे समय तक हमारे दिमाग को भी प्रभावित करता है.

Nature Climate Change की रिपोर्ट

हाल ही में नेचर क्लाइमेट चेंज की एक शोध में पता चला है कि शिशु जब मां के गर्भ में रहता है.

तो इस नाजुक स्थिति में उनका शरीर तापमान मेंटेन करने में परिपक्व नहीं होता है.

दिमाग का सफेद पदार्थ होता है प्रभावित

इसलिए बाहरी तापमान का ज्यादा ठंडा या गर्म होना, दिमाग के सफेद पदार्थ को प्रभावित करता है.

सफेद पदार्थ यानि दिमाग का वो हिस्सा जो अन्य सभी मस्तिष्क क्षेत्रों को जोड़ने और कम्युनिकेशन शुरू करने के लिए जिम्मेदार होता है.

इस शोध में करीब 2700 शिशु के पैदा होने से 8 वर्ष की आयु तक हर महीने ब्रेन स्कैन हुआ है. जिसमें MRI का इस्तेमाल किया गया है.

ISGlobal की शोधकर्ता लौरा ग्रेन्स ने बताया

ब्रेन का व्हाइट मैटर जितना ही विकसित होता है, मस्तिष्क क्षेत्रों के बीच कम्युनिकेशन उतनी ही तेज और प्रभावी तरीके से होती है.

डिस्क्लेमर

इस स्टोरी में दी गई जानकारी शोध पर आधारित है, Zee News हिंदी इसके सही या गलत होने की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story