काली नहीं है ब्लैक माम्बा सांप की स्किन, तो ऐसा नाम क्यों पड़ा?

May 18, 2024

बेहद खतरनाक

ब्लैक माम्बा बेहद जहरीला और तेज भागने वाला सांप है

कहां मिलता है?

ये सांप सब-सहारा अफ्रीकन रीजन में पाया जाता है, यहां वो खौफ का दूसरा नाम है

लंबाई

'नेशनल जियोग्राफिक' की वेबसाइट के मुताबिक इसकी लंबाई 8.2 फीट से लेकर 14 फीट तक हो सकती है

स्पीड

जब ब्लैक माम्बा अपने टॉप स्पीड पर होता है तो इसकी गति लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है

ब्लैक माम्बा का नाम उसकी स्किन कलर के हिसाब से नहीं रखा गया है

स्किन कलर

इस सांप की त्वचा ऑलिव या ग्रे कलर की होती है, जो धूप में काफी चमकती है

ब्राइट स्किन कलर की वजह से वो धूप में आसानी से नजर नहीं आता जिससे उसे शिकार करने में आसानी होती है

ऐसा नाम क्यों है?

दरअसल इसकी मुंह का अंदरूनी हिस्सा ब्लू-ब्लैक कलर का होता है, जिसकी वजह से ब्लैक माम्बा को इस नाम से पुकारा जाता है

ब्लैक माम्बा अपना मुंह तब खोलता है जब वो डरा हुआ या हमले के मूड में होता है

VIEW ALL

Read Next Story