बिना थिनर ऐसे हटाएं नाखूनों से नेल पॉलिश

Sharda singh
Mar 14, 2024

नींबू+ सिरका

एक छोटे चम्मच नींबू जूस को एप्पल विनेगर के साथ मिलाएं. कॉटन बॉल को इस घोल में डुबोएं और फिर अपने नाखूनों पर रगड़ें. थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से हाथ धो लें.

टूथपेस्ट

बिना जेल वाली टूथपेस्ट नाखूनों से नेल पेंट हटाने में मददगार हो सकती है. थोड़ी सी टूथपेस्ट अपने नाखूनों पर लगाएं और कुछ देर बाद ब्रश से रगड़कर साफ कर लें.

वैसलीन

थोड़ी सी वैसलीन अपने नाखूनों पर लगाएं और 10 मिनट बाद गीले कॉटन से पोंछ लें. वैसलीन नेल पेंट को नरम कर देगी, जिससे उसे हटाना आसान हो जाएगा.

हैंड सेनेटाइजर

अपनी उंगलियों को गुनगुने पानी में 20 मिनट के लिए भिगोएं. इसके बाद, एक कॉटन को सैनिटाइजर से गीला करें और इसे अपने नाखूनों पर पोंछें, तब तक दोहराएं जब तक कि नेल पेंट निकल ना जाए.

परफ्यूम

परफ्यूम नेल पॉलिश रिमूवर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बस नेल्स पर स्प्रे करें और कॉटन बॉल से रगड़ें.

बेकिंग सोडा

एक गीले कपड़े पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़कें, फिर इसे अपने नाखूनों पर धीरे-धीरे रगड़ें. इस तरीके से नेल पेंट हटाने में थोड़ा टाइम लग सकता है लेकिन रिजल्ट आपको मनचाहा मिलेगा.

रबिंग अल्कोहल

अपनी उंगलियों को अल्कोहल के एक छोटे कटोरे में भिगो दें और फिर इसे अपने नाखूनों पर रगड़ें.

संतरे का जूस+ विनेगर

संतरे के जूस और विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाएं. अब इसमें कॉटन को भिगोकर 15 मिनट के लिए नाखून पर लगाएं रखें. फिर समय पूरा होने पर इसे हल्का रगड़ते हुए नेल पेंट हटाएं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story