आखिर कैसे यूपी की एक नदी बन गई है इस गांव में कैंसर जैसी घातक बीमारी का कारण?

Zee News Desk
Jan 04, 2025

आज के समय में दुनिया भर करोड़ों लोग किसी न किसी बीमारी का शिकार हो चुके हैं.

इसी गंभीर बीमारी में एक है कैंसर जो हर साल ना जानें कितनी मौतों का कारण बन चुकी है.

यूपी के एक गांव शिमलाना मु में तो इस बीमारी में हर 1000 में से 13 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.

इस गांव तक कैंसर को पहुंचा रही है हिंडन नदी, आइए जानते हैं कि कैसे?

सहारनपुर से निकलने के बाद यह नदी मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, बागपत और गाजियाबाद से गुजरती है.

इन जगहों से होते हुए हिंडन नदी गौतमबुद्ध नगर में यमुना नदी से मिल जाती है.

Industrial Waste और सीवर ने इसके पानी को जहर बना दिया जिसपर लगभग 2 करोड़ लोग निर्भर हैं.

रोजाना इंडस्ट्रीज से इस नदी में 72170 किलोलीटर वेस्ट और 220 MLD सीवेज वॉटर इसमें गिराया जाता है.

प्रदूषण के कारण इस नदी में Lead और Chromium घुल गया है जो लोगों में कैंसर का कारण बन रहा है.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story