पाना चाहते हैं अट्रैक्टिव आईज, इन आसान टिप्स से लगाएं परफेक्ट आई लाइनर

Ritika
Jun 13, 2024

महिलाओं में मेकअप करना बेहद ही ज्यादा पसंद होता है. आंखो को कई तरीके से खूबसूरत दिखाना पसंद करती हैं.

कई लड़कियों को आई लाइनर लगाने में बेहद ही परेशानी होती है. आपको बताते हैं कैसे आप बेस्ट तरीके से परफेक्ट आई लाइनर लगा सकती हैं.

विंग्ड आई लाइनर आजकल काफी ज्यादा लड़कियों को पसंद आता है. आप विंग की लंबाई के हिसाब से बाहरी तरफ और ऊपर की ओर लाइन खींच लें.

अंदर कोने की तरफ से पतली लाइन लाते हुए बीच में रोक दें. पीछे खींची गई लाइन को एक साथ जोड़ दें.

जो भी आपने लाइन को जोड़ा है, जोड़ने के बाद खाली जगह पर आई लाइनर को भर दें.

टेप की मदद

आप चाहे तो टेप की मदद से भी विंग लाइनर लगा सकती हैं. उसके लिए आपको आंखों के साइड में टेप लगा लें.

टेप के सहारे से ही आपको लाइन लगानी है. इसके बाद टेप को हटाकर आई लाइनर को शेप देना है.

एंगुलर मेकअप ब्रश

एंगुलर मेकअप ब्रश से आप आसानी से विंग लाइनर की शेप को बना सकती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story