इन आसान ट्रिक्स से पकड़ सकते हैं सामने वाले का झूठ!

झूठ

लोग कभी न कभी अपने जीवन में झूठ तो जरूर बोलते ही होंगे लेकिन ये आदत हर समय के लिए सही नहीं रहती है.

झूठ कहीं पकड़ा न जाए

झूठ बोलने के बाद आपको हर समय डर लगा रहेगा कि मेरा झूठ कहीं पकड़ा न जाए.

झूठ की पहचान

आज आपको बताते हैं कैसे आप किसी का भी झूठ चुटकियों में पहचान सकते हैं.

घूरते हुए देखना

चेहरा सब कुछ बयां कर देता है, ये तो आपने सुना ही होगा. अगर कोई किसी चीज को घूरते हुए देख रहा है, तो ये झूठ के संकेत हो सकते हैं.

चेहरा

बातचीत के दौरान भी आप किसा का झूठ आसानी से पकड़ सकते हैं. चेहरे का रंग बदलना, माथे पर पसीना आना ये सब संकेत हो सकते हैं.

चिल्लाकर बातें

अगर कोई आपसे चिल्लाकर बात कर रहा है अपनी बात मनवाने के लिए, तो ये भी एक संकेत हो सकता है. झूठ बोलने वाला इंसान हमेशा आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करेगा.

प्यारी-प्यारी बातें

कई बार झूठ बोलने वाला इंसान ऐसे शब्दों का उपयोग करता है, जो कभी उसने न किए हों. झूठ बोलने लोग बात को मनवाने के लिए प्यारी-प्यारी बातों को करते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.

VIEW ALL

Read Next Story