गंदे से गंदा गैस बर्नर को करें इन टिप्स से मिनटों में साफ

Ritika
Jun 04, 2024

गैस बर्नर में काफी काले दाग-धब्बे हो जाते हैं. काफी कुछ करने के बाद भी दाग जाते नहीं हैं.

आपको बताते हैं कैसे आप गंदे से गंदा गैस बर्नर को आसानी से साफ कर देते हैं.

गर्म पानी लें और उसमें बेकिंग सोडा डालकर उससे आपको अच्छे से साफ कर लेना चाहिए.

बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर आप गैस बर्नर में डालकर इसको अच्छे से साफ कर सकते हैं.

नरम स्पंज या ब्रश

नरम स्पंज या ब्रश की मदद से भी आप गैस बर्नर के गंदे जमें दाग को साफ कर सकते हैं.

जब भी आप खाना बना लें, तो आपको इसको अच्छे से साफ कर लेना चाहिए ताकि इसमें गंदगी न रहे.

नींबू और ईनो

नींबू और ईनो का भी उपयोग करके आप गैस बर्नर को अच्छे से साफ कर सकते हैं.

गैस के बर्नर को क्लीन करने के लिए सफेद सिरका काफी ज्यादा मददगार होता है.

VIEW ALL

Read Next Story