आपकी भी चाय की छन्नी हो गई है काली, इन टिप्स से बनाएं नए जैसा

Ritika
Nov 21, 2024

सुबह-सुबह लोगों को चाय पीना काफी ज्यादा पसंद होता है. चाय के छानने के लिए छन्नी का इस्तेमाल किया जाता है.

चाय की छन्नी कुछ दिनों बाद ही काफी ज्यादा गंदी दिखने लगती है. कुछ टिप्स की मदद से साफ कर सकते हैं.

टूथब्रश और साबून की मदद से भी आप चाय की छन्नी को आसानी से साफ कर सकते हैं.

बेकिंग पाउडर की मदद से आप गंदी काली चाय की छन्नी को साफ कर सकते हैं.

नींबू भी काफी मददगार होता है. इसकी काली चाय की छन्नी में आसानी से रगड़ सकते हैं.

बेकिंग सोडा और विनेगर को एक साथ मिलाने से भी चाय की छन्नी को साफ कर सकते हैं.

छलनी को गुनगुने पानी में डूबो 5 मिनट तक रखने से भी आप चाय की छन्नी को साफ कर सकते हैं.

आपको अपनी चाय की छन्नी को हमेशा साफ करके अच्छे से रखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story