इस उपाय से चकाचक चमकने लगेगा किचन! दीवार पर लगी तेल की चिकनाई भी हो जाएगी साफ

Ritika
Jul 07, 2023

तेल की छींटों से दीवार गंदी

चिकन में लगातर खाना बनाने की वजह से चिकन में काफी तेल की छींटों से दीवार गंदी जमा हो जाती है.

तेल के छींटों

तेल के छींटों से सभी चीजें बेकार हो जाती है स्विच बोर्ड, एग्जॉस्ट फैन, टाइल्स ये सबको खराब कर देता है.

ज्यादा जिद्दी

अगर इन डब्बो को तुरंत साफ ना किया जाए तो वो ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं जिनको निकाल पाना कठिन होता है.

जिद्दी डब्बो

हर घर में विनेगर बेहद आसानी से मिल ही जाता है इसके इस्तेमाल से आप अपने घर के किचन के जिद्दी डब्बो को निकाल सकते हैं

विनेगर

विनेगर को जिद्दी डब्बो पर लगाने से दीवार में लगे बैक्टीरिया को तुंरत साफ कर देता है.

नींबू

जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आपको नींबू काटकर चकनाई या जिद्दी डब्बो पर लगा लेना है.

नमक

नमक के इस्तेमाल से भी आप बड़े आसानी से चकनाई या जिद्दी डब्बो को मिटा सकते हैं.

बेकिंग सोडा

दीवार पर लगी चिकनाई को बेकिंग सोडा तुंरत हटा देता है आपको भी यूज करना चाहिए.

चिकनाई वाली जगह पर

बेकिंग सोडा को आप चिकनाई वाली जगह पर रगड़ते हैं तो ये तुरंत हट जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story