बाथरूम के नल पर लगी है जिद्दी जंग? चुटकियों में करें इन टिप्स से नए जैसा

Ritika
Jun 21, 2024

बाथरूम ऐसे जगह होती है जिस पर हर किसी की नजर चली ही जाती है इसलिए आपको उसका हर कोना ठीक से साफ करना जरूरी होता है.

बाथरूम की चीजें गंदी होने की वजह से मेहमानों के सामने शर्मिंदगी भी लगती है.

अगर आपके बाथरूम के नल पर जगं लग गई है, तो आप उसको कुछ टिप्स से चुटकियों में निकाल सकते हैं.

व‍िनेगर जिद्दी से जिद्दी जंग को निकाल देता है. व‍िनेगर को कपड़े पर लगाएं और जंग वाली जगहों को ठीक से साफ करें.

नींबू को जंग वाली जगह पर छिड़क कर अच्छे से कपड़े से साफ करें. सारा जंक निकाल जाएगा.

साबुन या ल‍िक्‍व‍िड की मदद से भी आप नल के जंक को साफ कर सकते हैं.

नींबू और व‍िनेगर को एक साथ मिलाकर आपको नल को अच्छे से साफ करना चाहिए.

चाहे जंग के दाग हों या फिर किसी भी चीज के दाग इन सभी चीजों से मिंनटो में होंगे साफ.

VIEW ALL

Read Next Story