चांदी की पायल या अंगूठी पड़ गई है काली तो 3 चीजों से मिनटों में करें साफ

Ritika
Sep 21, 2024

त्योहारों में पुराने गहनें बड़े ही काम आते हैं. चांदी के गहने आमतौर पर रखे-रखे काले पड़ जाते हैं.

चांदी की पायल, अंगूठी सुनार के पास जाकर साफ करवाकर नया बनाते हैं.

आपको कुछ आसान से हैक्स बताते हैं, जिससे मिनटों में चांदी की चीजों को साफ कर सकते हैं.

काली पड़ी चांदी की पायल या अंगूठी को साफ करने के लिए डिश शॉप या लिक्विड सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

चांदी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा भी बड़ा काम आता है. कालापन साफ हो जाएगा.

सफेद सिरका या वाइट विनेगर चांदी के कालेपन को निकालने के लिए भी बेहद ही जरूरी होता है.

चांदी को साफ करने के लिए टूथपेस्ट की भी मदद ले सकते हैं. मुलायम ब्रश से आप इसे साफ कर सकते हैं.

चांदी को आप नींबू और बेकिंग सोडा के पेस्ट से भी साफ कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story