पंखे से आ रही है खट-खट की आवाज, इन तरीकों से करें मिनटों में ठीक

Ritika
May 03, 2024

घर का पंखा अगर खराब हो जाता है, तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

टिप्स

अगर आपके पंखें से भी खट-खट की आवाज आ रही है, तो आपको कुछ टिप्स बताते हैं.

अगर आपका पंखा खट-खट कर रहा है, तो आपको ब्लेड्स की सफाई करनी चाहिए, गंदगी से भी आवाज आती है.

अगर आपके पंखें की मोटर से आवाज आ रही है, तो आपको उसमें तेल डालकर सही कर लेना चाहिए.

पंखें के ब्लेड्स बराबर न होने की वजह से भी पंखा आवाज करने लगता है.

कभी-कभी बेयरिंग्स के कारण भी पंखा खट-खट की आवाज करने लगता है.

पंखें की खट-खट आवाज को बंद करने के लिए आपको बैलेंस किट का इस्तेमाल करना चाहिए.

आपको पंखें की सफाई करते रहना चाहिए. धुल-मिट्टी के कारण भी खराब होता है.

VIEW ALL

Read Next Story