काले होंठों को कहें 'बाय-बाय', इस 1 चीज से पाएं नेचुरल पिंक लिप्स

Ritika
Aug 17, 2024

होंठों का काला रंग खूबसूरती को खराब कर देती हैं. रूखे और बेजान भी नजर आते हैं.

अगर आपके होंठों का कालापन भी नहीं जा रहा है और आप गुलाबी करना चाहते हैं, तो खास चीज से पिंक कर सकते हैं.

होंठों का कालापन दूर करने के लिए आपको बेसन में दही मिलाकर लगाना चाहिए.

बेसन में शहद को मिलाकर लगाने से होंठों के डेड सेल्स भी कम हो जाते हैं.

बेसन में नारियल तेल को मिलाकर होंठों पर लगाना चाहिए. गुलाबी निखार आता है.

हल्दी और मलाई को भी आपको होंठों पर अच्छे से लगाना चाहिए. इससे अच्छा निखार आता है.

आलू के रस को होंठो पर लगाने से आपके होंठों का कालापन तुरंत दूर हो जाता है.

आपको हफ्ते में 2 बार होंठों पर अच्छे से मसाज करनी चाहिए. इससे कालेपन की समस्या नहीं होती है.

VIEW ALL

Read Next Story