बच्चों को लग गई है फोन की लत, इन 8 तरीकों से छुड़ाएं आदत

Ritika
Dec 14, 2023

बच्चों को फोन

आजकल के बच्चों को और कुछ चाहे ना चाहे लेकिन उनको फोन तो चाहिए ही होता है.

बिना मोबाइल

अब बिना मोबाइल के घर से बाहर भी नहीं निकल सकते. फोन का दखल हमारी जिंदगी में काफी हद तक बढ़ गया है.

इसकी लत बुरी

बड़ों से बड़ा और छोटे से छोटा हर किसी को फोन चाहिए होता है और उनको इसकी लत बुरी तरह से पड़ जाती है.

आउटडोर गेम्स

फोन से अपने बच्चों को दूर रखने के लिए आपको आउटडोर गेम्स को आपको अपने बच्चों को खिलाना चाहिए.

समय बिताना

आपको अपने बच्चें के साथ थोड़ा सा समय बिताना चाहिए. उनको दिन कैसा रहा क्या-क्या किया ये सब करना चाहिए.

छोटे-मोटे काम

अपने बच्चों से घर के छोटे-मोटे काम को करने केलिए बोले ताकि उनका मन लगा रहे.

किताबों

फोन की बजाय उनको किताबों को पढ़ने के लिए कहें जितना ज्यादा वो किताबों को पढ़ेंगे उतना उनका विकास होगा.

प्यार से समझाना

अपने बच्चों को इसके लिए आपको प्यार से समझाना चाहिए जिससे उनके मन में डर ना बैठे और आपकी बातों को समझ जाएं.

स्क्रीन टाइम लिमिट

स्क्रीन टाइम लिमिट को सेट कर लें जिससे आपका बच्चा ज्यादा फोन ही ना देख पाएं.

VIEW ALL

Read Next Story