जिद्दी डैंड्रफ का इन दमदार नुस्खे से करें सफाया, मिलेगा छुटकारा!

Ritika
Jul 21, 2024

बालों में जिद्दी डैंड्रफ इतना ज्यादा बढ़ जाता है की जानें का नाम ही नहीं लेता है. इसकी वजह से काफी बार शर्मिंदगी भी लगती है.

अगर आप भी जिद्दी डैंड्रफ से परेशान है, तो कुछ नुस्खे से इससे छुटकारा पा सकते हैं.

जिद्दी डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल में नींबू मिलाकर आप सिर पर अच्छे से लगा सकते हैं.

दही को बालों में लगाने से जिद्दी डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाता है.

डैंड्रफ को दूर करने के लिए आपको नीम का रस भी आप बालों में लगा सकते हैं.

एपल साइडर विनेगर में केले को मिक्स करके बालों में लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है.

लहसुन को पीसकर भी आप बालों में 15 मिनट तक लगा सकते हैं.

अंडे का पीला भाग भी आप बालों में लगा सकते हैं, इससे भी छुटकारा मिल सकता है

VIEW ALL

Read Next Story