अनाज के डिब्बों में लग जाते हैं कीड़े? इन चीजों से पा सकते हैं छुटकारा

Ritika
Apr 05, 2024

किचन

किचन में सामान लोग ला कर काफी समय के लिए रख देते हैं और फिर उसमें कीड़े-मकौड़े भी लग जाते हैं.

परेशान

कई लोगों के घर पर ये परेशानी काफी आम बन जाती है, जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान रहते हैं.

आसानी से छुटकारा

आज आपको बताते हैं आप कैसे इन चीजों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

नीम की पत्तियां

अगर आपके अनाज के डिब्बों में कीड़े बार-बार लगते हैं तो आपको नीम की पत्तियां को डाल देना चाहिए.

बोरिक पाउडर

अनाज को खराब होने से बचाने के लिए आप चाहे तो बोरिक पाउडर को डालकर भी खराब होने से बचा सकते हैं.

दालों को फ्रिज में

अगर आपकी दालें खराब हो जाती है और कीड़े उसको बेकार कर देते हैं, तो आपको दालों को फ्रिज में रख देना चाहिए.

हींग

हींग के पैकेट को भी आप अनाज के डिब्बे में डालकर लंबे समय तक के लिए स्टोर कर सकते हैं.

तेजपत्ता

तेजपत्ता भी बड़े काम की बीच है, अनाज के डिब्बों में डालकर कीड़े कोसों दूर रहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story