जुओं ने बालों में मचा रखा है गदर, इन 5 सुपर फास्ट तरीके से पाएं छुटकारा

Ritika
Aug 25, 2024

सिर में जुओं का होना एक आम सी बात है. लड़कियों के सिर पर ये अधिक देखने को मिलती है.

सिर में जूं काफी चीजों को लेकर हो जाते हैं. इन्हें आसानी से निकाल पाना मुश्किल भी हो जाता है.

अगर आप भी अपनी बिटिया के सिर के जुओं से परेशान हो गए हैं, तो कुछ टिप्स अपना सकते हैं.

जूं से छुटकारा पाने के लिए आपको लैवेंडर ऑयल को बालों में लगाना चाहिए. इसकी स्ट्रांग स्मेल जूं को भागा देती है.

जूं को भगाने के लिए आपको महीन दांतों वाली कंघी को बालों में लगाकर निकाल सकते हैं.

जूं को हटाने के लिए आपको अंडे को सिर पर लगा लेना चाहिए. इससे भी भाग जाते हैं.

आपको कोशिश करनी है कि किसी की टोपी, हेयर कंघी को लेने से बचना चाहिए.

लेमनग्रास ऑयल जूं को भगाने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story