गर्मी का मौसम शुरू होते ही छिपकलियों का आतंक भी बढ़ने लगता हैं. छिपकलियों की खास बात ये होता है कि घर का दरवाजा और खिड़की बंद होने के बावजूद भी ये घर में आ जाते हैं.
पहला तरीका
छिपकली भगाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है, जैसे- 10-15 लाल मिर्च , 2 बड़े टुकड़े फिटकरी, मच्छर भगाने वाली कॉइल, 2 चम्मच नमक
15 मिनट में उबालें
इन सभी चीजों को एक साथ पानी मिलाकर उबाल दें. 15 मिनट में उबालने के बाद आंच बंद करके ठंडा कर दें.
स्प्रे बॉटल में भरें
इसको ठंडा करने के बाद स्प्रे बॉटल में भर कर इस्तेमाल करें. छिपकली दिखते ही उसपर स्प्रे करें, इससे छिपकली दिखते ही तिलमिला कर भाग जाएगी.
दूसरा तरीका
इस उपाय में किचन में मौजूद चीजों से ही छिपकली भगाया जा सकता है.
स्प्रे के लिए सामग्री
दो चम्मच नमक, एक कप सिरका, एक चम्मच काली मिर्च पाउडर, एक चम्मच बेकिंग सोडा, एक कटोरी लहसुन और प्याज का रस, 3 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, नेप्थलीन बॉल आदि.
घुलने तक उबालें
इसको बनाने के लिए एक पैन में सबसे पहले पानी गर्म करें और सभी चीजों को एक साथ मिला कर अच्छे से घुलने तक उबालें.
छिपकली पर स्प्रे करें
अब इसको छन्नी से छानकर स्प्रे बॉटल में भर दें. अब दिखते ही छिपकली के ऊपर स्प्रे करें.
छिपकली भाग जाएंगी
स्प्रे करते ही छिपकली तिलमिला कर भाग जाएगी, और दोबारा आपके किचन और घर को परेशान नहीं करेगें.