घर पर इन पौधों को लगाने से दूर-दूर तक नजर नहीं आएंगी छिपकलियां

Ritika
Mar 17, 2024

कोनों-कोनों पर छिपकलियां

घर पर कोनों-कोनों पर छिपकलियां का डेरा जमा होता है. घर में बेझिझक घूमती रहती हैं.

छिपकलियों से छुटकारा

ऐसे में इन छिपकलियों से छुटकारा पाने के लिए लोग कई चीजें करते हैं, लेकिन फिर भी आ ही जाती हैं.

पौधों

आज आपको बताते हैं घर पर किन पौधों को लगाने से आपके घर पर छिपकलियां नहीं भटकेगी.

लेमनग्रास

छिपकलियों को घर से भगाने के लिए आपको घऱ पर लेमनग्रास को जरूर लगाना चाहिए.

मिंट का पौधा

मिंट को भी आपको अपने घर पर लगाना चाहिए. इसकी खुशबू से छिपकलियां दूर भागती हैं.

लैवेंडर का पौधा

लैवेंडर के पौधें से भी छिपकलियां नहीं आती है. इसको आपको घर पर लगाना चाहिए.

गेंदे का फूल

गेंदे का फूल भी काफी लोगों के घर पर लगा सकते हैं. आपको भी लगाना चाहिए.

कैमोमाइल

कैमोमाइल का पौधा बेहद ही खूबसूरत नजर आता है. छिपकलियां इससे दूर भागती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story