घर में भटकते मच्छरों के आतंक की छुट्टी कर सकते हैं ये नुस्खे

Ritika
Mar 28, 2024

मच्छरों

गर्मियों का मौसम आते ही घर पर मच्छरों की फौज जमा हो जाती है और लोग इससे काफी परेशान हो जाते हैं.

मच्छरों से छुटकारा

मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लोग काफी चीजों का उपयोग करते हैं लेकिन मच्छर जाने का नाम ही नहीं लेते हैं.

मच्छरों की फौज

आज आपको बताते हैं ऐसा दमदार नुस्खा जो मच्छरों की फौज की छुट्टी कर देगा.

नीम

नीम के पत्तों से आप आसानी से मच्छरों को भगा सकते हैं. पत्तों में कपूर के दाने डालकर इसको जला दें. इसके छुएं से मच्छर भाग जाएंगे.

नींबू

नींबू भी आपके बड़े काम आ सकता है. इसको काटकर कोनों में रख दें. मच्छरों का आना कम हो जाएगा.

लहसुन

लहसुन को पानी में उबालकर इसका पानी पूरे घर में छिड़क दें. इससे मच्छर भाग जाएंगे.

पुदीने

पुदीने की खुशबू से भी मच्छरों का घर पर आना बंद हो जाता है. इसके तेल को घर के कोनो-कोनों में छिड़क दें.

कपूर

कपूर का एक टुकडा घर पर जलाने से मच्छरों का घर पर आना ही बंद हो जाएगा.

VIEW ALL

Read Next Story