घर में डेरा जमा चुकी हैं लाल चीटियां, इन नुस्‍खों से कभी नहीं आएंगी लौटकर

Ritika
Jun 16, 2024

घर में लाल चीटियां किचन में नजर आ ही जाती है. लोग इसको भगाते-भगाते परेशान हो जाते हैं.

चींटियों का घर में आना शुभ और अशुभ लोग दोनों मानते भी हैं. लाल चींटियों का आना अशुभ माना जाता है.

किचन में लाल चींटियां घर पर आ जाती है, तो लोग इससे काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं. आज आपको कुछ उपाय बताते हैं, जिससे आपको चीटिंयों को भागा सकते हैं.

काली मिर्च घर में लाल चीटियों को भगाने में आपकी मदद करते हैं. काली मिर्च का घोल चीटिंयों में छिड़क दें.

चींटियां आटा देखकर भाग जाती है इसलिए आपको चीटिंयों वाली जगह पर आटे को छिड़कना चाहिए.

नमक से बनाई हुए लक्षमण रेखा चींटियां पार भी नहीं करती है और देखकर भाग जाती हैं.

हल्दी को चीटिंयों वाली जगह पर छिड़क दें इससे आस-पास भी नहीं भटकेगी.

संतरे सेहत के साथ-साथ चींटियां को भागाने के काम भी आती है. इसके छिलके भगाने में मदद करती है.

VIEW ALL

Read Next Story