टैनिंग की चुटकियों में छुट्टी कर देगा ये डीटैन उबटन

Ritika
Aug 05, 2024

स्किन पर टैनिंग होना एक आम समस्या बन गया है, जिससे लड़कियां खासकर काफी परेशान रहती है.

आपको बताते हैं टैनिंग की कैसे चुटकियों में छुट्टी कर सकते हैं. आपको एक खास उबटन लगाना चाहिए.

आपको बेसन, दही, नींबू, चंदन, हल्दी, दूध इन चीजों को अच्छे से साथ में मिक्स कर लें.

इसके पेस्ट आपको गाढ़ा कर लेना है और 10 मिनट तक के लिए इसको ऐसी रहने दें.

इस उबटन को आप टैनिंग पड़ी जगहों पर लगाएं. हाथ, पैर, चेहरे पर लगा लें.

इस उबटन को आपको 10 मिनट तक के लिए रहने देने है. टैनिंग सारी साफ हो जाएगी.

20 मिनट के बाद में आपको इसको अच्छी तरह से साफ पानी से चेहरे को धो लेना है.

चेहरे को धोने के बाद आपको स्किन पर कोई भी कैमिकल वाली चीजों को नहीं लगाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story