इन घरेलू नुस्खों से करें दीमक का जड़ से खात्मा, तुरंत पाएं छुटकारा

Ritika
Jul 19, 2024

घर में दीमक लग गए तो उसको घर से बाहर निकालना बेहद ही मुश्किल हो जाता है.

अगर आपके घर पर भी दीमक लग गई है और आप परेशान हैं, तो छुटाकार पाने के लिए घरेलू नुस्खें बताते हैं.

नीम का तेल

घर से दीमक को बाहर निकालने के लिए नीम के तेल का भी आप छिड़काव कर सकते हैं.

वाइट विनेगर

वाइट विनेगर का छिड़काव करके भी आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं.

लौंग का तेल

लौंग का तेल भी दीमक को घर से बाहर निकालने में बेहद ही फायदेमंद होता है.

ऐलोवेरा

ऐलोवेरा को अच्छे से पीसकर दीमक लगी जगह पर डाल दें. 2-3 दिन में हो जाएंगे सारे साफ.

साबुन के पानी

साबुन के पानी को दीमक के ठीकानों पर छिड़क दें उसके बाद छुटकारा पा सकते हैं.

नमक

नमक से भी दीमक भाग जाते हैं. कीड़ो को भागने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story