नहाने के बाद भी शरीर से आती है पसीने की बदबू? अपनाएं ये आसान टिप्स

Ritika
Jun 13, 2024

गर्मी में के मौसम में लोगों को पसीना काफी ज्यादा आता है औऱ पसीने से काफी ज्यादा स्मैल भी आती है.

पसीने में बदबू आने की वजह से किसी से मिलने में भी बहुत शर्मिंदगी महसूस होने लगती है.

परफ्यूम लगाने या नहाने के बाद भी बदबू से छुटकारा नहीं मिलता है. आपको बताते हैं कुछ टिप्स.

गर्मी के दिनों में शरीर से पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आपको सूती कपड़े को पहनना चाहिए. नहाने के पानी में आपको गुलाब जल से नहाना चाहिए.

नहाने से कुछ देर पहले अंडरआर्म्स पर नींबू का रस लगाने के बाद कुछ देर बाद नहाना चाहिए.

ज्यादा पसीना आने की समस्या से परेसान होने पर आपको पूरे दिनभर में 3-4 बार नहाना चाहिए.

आपको ज्यादा तेज धूप में बाहर निकालने से भी खुद को बचाना चाहिए. इससे ज्यादा पसीना और बदबू की समस्या हो सकती है.

शरीर में पानी की कमी होगी तो पसीने से भी बदबू आ सकती है, इसलिए पीनी पीते रहना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story