घर में खुशियों के साथ धन की बारिश करता है ये पौधा, कुबेर देवता को है बेहद पसंद

Zee News Desk
Sep 12, 2024

जेड प्लांट

जेड प्लांट को धन और समृद्धि का पौधा माना जाता है.

गमला

एक अच्छा जल निकासी वाला गमला लें.

मिट्टी

कोकोपीट और जैविक खाद मिलाकर मिट्टी तैयार करें.

गमले में मिट्टी भरें

गमले में मिट्टी भरते समय ऊपर से 2-3 इंच खाली छोड़ें.

पौधा लगाना

अब गमले में जेड प्लांट का छोटा पौधा लगाएं.

पानी देना

पौधे को रोजाना पानी दें, लेकिन मिट्टी की नमी चेक करें.

रोशनी का ध्यान

पौधे को ऐसी जगह रखें जहां सुबह की धूप आती हो.

दोपहर की धूप से बचाएं

लेकिन ध्यान रखें कि दोपहर की धूप न लगे.

पौधे की देखभाल

इस तरह से आपके जेड प्लांट को सही देखभाल मिलेगी और वो खुश रहेगा!

VIEW ALL

Read Next Story