ये है असली कांजीवरम साड़ी की पहचान, जान गए तो ठगों की बंद हो जाएगी दुकान!

Zee News Desk
Jul 19, 2024

रेशम की साड़ी

साड़ियों के मामले में रेशम की साड़ी को हमेशा ज्यादा महत्व दिया जाता है, क्योंकि ये पहनने वाले को एक रॉयल और क्लासी लूक देती हैं.

कांजीवरम सिल्क साड़ी

कांजीवरम साड़ियां प्योर मलबरी सिल्क से बनती हैं. नॉर्थ में बनारसी और साउथ में कांजीवरम की रेशमी साड़ियां फेमस हैं.

नकली रेशम की साड़ी

लेकिन कई बार लोग सस्ते के चक्कर में कांजीवरम साड़ियों की जगह बाजार से नकली रेशम की साड़ी उठा लाते हैं.

इन तरीकों से पहचाने असली कांजीवरम साड़ी

जरी

जरी, चांदी से बना एक पतला सा तार होता है, जिसपर सोने का पानी चढ़ा रहता है. अपनी साड़ी में इसे खुरचकर देखें अगर अंदर चांदी की तार नहीं है यानि साड़ी नकली है.

सिल्क मार्क देखें

असली रेशम की साड़ी पर सिल्क मार्क ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (SMOI) का टैग लगा होता है.

हथेली पर रगड़कर देखें

साड़ी को हथेली पर रगड़कर देखें. असली रेशम की साड़ी मुलायम होती है, अगर आपको इससे थोड़ा भी अलग लगे तो साड़ी नकली है.

अपनी चमक

रेशम की साड़ियों की अपनी एक चमक होती है, जो धूप में और भी निखरकर सामने आती है. नकली साड़ी को किसी भी एंगल से देख लो धूमिल सी लगेंगी.

रिंग टेस्ट

सिल्क की साड़ी एक अंगूठी भर के छेद से निकालों तो आराम से निकल जाएगी. अगर ऐसा करने में थोड़ा भी रगड़ाव महसूस हो तो साड़ी नकली है.

VIEW ALL

Read Next Story