नकली और असली घी की मिनटों में ऐसे करें पहचान, आजमाएं ये ट्रिक

Ritika
Jul 17, 2023

बाजरों से घी को खरीदते हैं

आजकल लोग बाजरों से घी को खरीदते हैं लेकिन उनको ये पता नहीं होता है ये घी नकली है या असली.

महंगा बेचते हैं

कई लोग घी में तरह-तरह की चीजों को मिलाकर उनको महंगा बेचते हैं.

चीजों को अपनाकर

आप कुछ चीजों को अपनाकर ही पता लगा सकते हैं आपका घी असली है या नकली.

बेकार तेल

घी में मिलावट करने के लिए लोग बेकार तेल का उपयोग करते हैं.

आलु और शकरकंद

आपको ये भी बता दें इसमें आलु और शकरकंद को भी मिला दिया जाता है.

घी असली है या नकली

आप असानी से नमक से पता लगा सकते हैं आपका घी असली है या नकली.

नमक डाल देना

आपको किसी चीज में पानी ले लेना है और उसमें नमक डाल देना है

नमक को घी में मिला दें

नमक को घी में मिला दें ताकि आपको पता चल सके घी असली है या नकली.

रंग बदल जाएं

20 मिनट इसको छोड़ने के बाद इसका रंग बदल जाएं तो समझ लेना घी नकली है.

VIEW ALL

Read Next Story