असली और नकली गुड़ की ऐसे करें पहचान, मिनट में चलेगा पता

Ritika
Dec 11, 2023

गुड़

सर्दियों के मौसम में गुड़ खाना सभी को पसंद होता है इससे हमारी पेट की परेशानियां भी दूर हो जाती है.

नकली गुड़

लेकिन क्या आप जो गुड़ खा रहे हैं वो असली है ये आपको कैसे पता होता है क्या पता आप नकली गुड़ खा रहे हो.

गुड़ की भारी डिमांड

सर्दियों के मौसम में गुड़ की भारी डिमांड होती है और बैचने के लिए नकली भी कई लोग बेचते हैं.

पहचान

अब आपको बताते हैं की किन आसान तरीको से आप असली और नकली गुड़ की पहचान कर सकते हैं.

रंग

आप रंग से भी गुड़ की पहचान कर सकते हैं जिस भी गुड़ का रंग डार्क ब्राउन होता है. वो असली होता है और जो कलर सफेद, हल्का पीला होता है वे मिलावटी होता है.

ऐल्कोहॉल

ऐल्कोहॉल से भी आप नकली और असली की पहचान कर सकते हैं उसमें डालने के बाद अगर रंग गुलाबी हो जाता है तो वो नकली होता है.

पानी में डूबाने

पानी से भी आप असली और नकली की पहचान कर सकते है पानी में डूबाने के बाद अगर तैरता है तो असली गुड है.

पानी

अगर पानी में डालने के बाद एक जगह पर ही बैठ जाता है तो वो नकली है.

स्वाद

अगर हम स्वाद की पहचान करें तो अलसी गुड़ मीठा होता है पर नकली गुड़ नमकीन सा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story