खरीदते समय ऐसे करें ताजा चिकन की पहचान, रखें इन बातों का ध्‍यान

Ritika
Jul 02, 2023

चिकन खाना पसंद

चिकन बहुत से लोगों को खाना पसंद हैं लेकिन ऐसे भी लोग हैं जिनको चिकन खाना पसंद नहीं हैं.

चिकन ताजा भी है कि नहीं

आप चिकन लेने जाते हैं तो आपको पता नहीं होता है कि चिकन ताजा भी है कि नहीं.

बेहतरीन चिकन खाना

अगर आप चाहते हैं और ताजा और बेहतरीन चिकन खाना तो लेते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरुरी होता है.

अजीब भी गंध

ताजे चिकन को पहचानने के लिए स्मेल चेक कर लेना चाहिए जो चिकन एक दो दिन पहले का है तो उसमें अजीब भी गंध आती है.

गंदी स्मेल नहीं आती है

जो चिकन 2,3 घंटे पहले रखा होगा तो उससे गंदी स्मेल नहीं आती है.

गुलाबी ही दिखाई देगा

ताजा चिकन हमेशा आपको गुलाबी ही दिखाई देगा अगर ऐसा नहीं होता है तो आपका चिकन खराब है.

पैकट बंद चिकन

पैकट बंद चिकन खाने से आपको हमेशा बचना चाहिए इससे काफी नुकसान होता है.

फफूंदी

चिकन लेते समय फफूंदी जरुरी चेक कर लें ये भी चिकन खराब ही होता है.

चबाते समय रबड़

अगर आपका चिकन चबाते समय रबड़ की तरह लगें तो ये खराब चिकन है.

VIEW ALL

Read Next Story