पुदीने के पत्ते को सड़ने गलने से बचाने के लिए अपनाएं ये कमाल की ट्रिक

गर्मी के मौसम में पुदीना का सेवन काफी ज्यादा आरामदायी होता है. लोग बाहर से रोजाना इसे खरीदते हैं.

कई लोग इसको स्टोर करते हैं लेकिन फिर भी खराब होने लगते है. लाने के दूसरे दिन ही खराब होने लगते हैं.

आज आपको बताते हैं आप कैसे पुदीना की पत्तियों को लंबे समय तक फ्रेश रख सकते हैं.

बाहर से पुदीना लाते समय वो बंधे होते हैं, जैसे ही आप आए तो उसको खोलकर रख दें औऱ गले पत्तों को तोड़कर फेंक दें.

पत्तों को तनों से डुबाकर पानी में रखेंगे, तो आपकी पुदीने की पत्तियां काफी समय तक ताजी रहेंगी.

पतले से कपड़े से आपको इसको अच्छे से ढककर थोड़ा सा पानी का छिड़काव कर लें.

साफ

पुदीने के पत्तों को आपको घर लाने के साथ ही अच्छे से साफ कर लेना चाहिए.

एयरटाइट डिब्बे में बंद

पत्तों को किसी एयरटाइट डिब्बे में बंद करके फ्रिज में भी आप काफी दिनों के लिए ताजा रख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story