घर पर रखी मनी प्लांट की पत्तियां पड़ने लगी है पीली, इन आसान तरीकों से करें हरा-भरा

Ritika
Nov 30, 2023

मनी प्लांट

मनी प्लांट अधिकतर घरो में आपको जरूर दिखेगा इससे घर की खूबसूरती बढ़ जाता है.

बेहद ही खूबसूरत

ये बेहद ही खूबसूरत लगती है इसलिए लोग इसे घर पर लगाना काफी पसंद भी करते हैं.

मनी प्लांट की पत्तियां पीली

कई बार लोगों के घर के मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ने लगती है जो बेहद ही बेकार लगती है.

हरी-भरी

अगर आप चाहते हैं की मनी प्लांट की पत्तियां पीली ना पड़े और हरी-भरी रहे तो कुछ टिप्स को अपना सकते हैं.

रोजाना पानी ना दें

मनी प्लांट को रोजाना पानी ना दें इसके उगाने के बाद 1 सप्ताह में इसको पानी दें.

मिट्टी

गमलें में केवल आपको मिट्टी और पौधा ही रखें उसमें कुछ और चीजें ना रखें.

रौशनी

मनी प्लांट को आपको ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां पर थोड़ी बहुत रौशनी आती हो.

मिट्टी नई-नई

मनी प्लांट के पौधे पर 2-3 महीने बाद उसकी मिट्टी नई-नई लाते रहें.

खराब पत्तियां

अगर पौधों की पत्तियां खराब हो तो उस पत्तियों को गमले से हटा देना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story