बारिश में घर को क्लीन और स्मेल फ्री रखने के लिए अपनाएं ये Cleaning Hacks

Ritika
Jun 28, 2024

बारिश का मौसम आते ही घर पर गंदगी और कीचड़ भी आ जाती है, जिससे घर गंदा लगता है.

किचड़ और गंदगी को बार-बार इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे सफाई के हैक्स जिसे आप फॉलो करके घर को साफ रख सकते हैं.

गंदगी से बचने के लिए आपको गेट पर डोरमैट लगाकर दो बार झाडू लगाएं.

पोछा लगाते समय लकड़ी की सफाई करने वाले लिक्विड से ही पोछा लगाएं.

सादे पानी में नमक मिलाकर भी आप घर पर पोछा लगा सकते हैं, इससे गंदगी सारी साफ हो जाएगी.

बरसात के मौसम में आपको सफाई के लिए कम पानी का इस्तेमाल करना चाहिए.

बदबू साफ करने के लिए आपको पानी में थोड़ा सा दालचीनी को मिलाकर पोछा लगाना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story