छत की टंकी से आता है खौलता हुआ पानी? चिल्ड वॉटर के लिए अपना लें ये धांसू जुगड़ा

Ritika
Jun 01, 2024

भीषण गर्मी के चलते लोगें का काफी ज्यादा बुरा हाल हो गया है. ऐसे में लोग एक दिन में कई बार नहाना पसंद कर रहे हैं.

गर्मी के मौसम में छत पर रखी पानी की टंकी धूप से इतनी ज्यादा गर्म हो जाती है कि पानी आग की तरह खौलता है. सारे काम तक करना मुश्किल हो जाता है.

आज आपको बताते हैं कुछ धांसू जुगड़ा, जिससे आप अपनी छत की टंकी का पानी ठंडा-ठंडा रख सकते हैं.

थर्मोकोल

टंकी के पानी को गर्म होने से बचाने के लिए आप चाहे तो थर्मोकोल से अपनी पूरी टंकी को कवर कर सकते हैं.

टीन की चादर

पानी गर्म होने से परेशान है, तो आप अपनी टंकी को टीन की चादर से चारों तरफ से ढक दें.

जूट के मोटे कट्टे

टंकी को जूट के मोटे कट्टे से ढक सकते हैं. इससे धूप टंकी पर नहीं आएगी और पानी ठंडा ही रहेगा.

लाइट कलर पेंट

लाइट कलर पेंट अप्लाई भी आप टंकी पर कर सकते हैं क्योकि धूप तेज चटक रंग को ज्यादा एब्जॉर्ब करता है.

वॉटर टैंक की लोकेशन

वॉटर टैंक की लोकेशन को शिफ्ट करके भी आप पानी को गर्म होने से बचा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story