लेदर सोफे की चमक हो गई खत्म? इन सीक्रेट टिप्स से पाएं ब्रांड न्यू लुक

Zee News Desk
Oct 19, 2024

लेदर के सोफे

इन आसान तरीकों से आपका लेदर सोफा हमेशा चमकता रहेगा. चलिए जानते हैं.

डस्टिंग करें

सूखे कपड़े से सोफे की नियमित रूप से डस्टिंग करें, इससे गंदगी जमा नहीं होगी.

लेदर क्लीनर

लेदर क्लीनर का इस्तेमाल कर के सोफे को धीरे-धीरे पोंछें, इसे सीधे सोफे पर न डालें.

कंडीशनर

समय-समय पर लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल करें. इससे लेदर मुलायम और चमकदार बना रहेगा.

दाग धब्बे

दाग लगने पर उसे तुरंत साफ करें, हल्का साबुन और पानी इस्तेमाल करें.

धूप से बचाएं

सोफे को सीधी धूप से बचाएं, धूप से लेदर का रंग फीका पड़ सकता है.

दरारें

अगर लेदर में क्रैक्स हैं, तो लेदर फिलर से उन्हें भरें, सोफा फिर से नया लगने लगेगा.

प्रोफेशनल क्लीनिंग

साल में एक बार प्रोफेशनल से सोफा साफ करवाएं. इससे सोफे की गहराई से सफाई होगी.

VIEW ALL

Read Next Story