ब्लैक जींस का उतरने लगा है कलर? इन टिप्स की मदद से आ सकती है चमक
Ritika
Mar 09, 2024
फैशन
हर कोई आज के समय में फैशन में सबसे आगे रहना चाहता है. ब्लैक जींस काफी लोगें को बेहद ही पसंद आती है.
ऑल ब्लैक
ऑल ब्लैक कलर को पसंद करने वाले दुनियाभर में काफी लोग हैं. लेकिन उसके फेड कलर से लोग परेशान रहते हैं.
फेड
ब्लैक कलर की जींस कुछ ही दिनों में फेड होने लग जाती है. आपको बताते हैं इन टिप्स से आप बिल्कुल नया जैसा जींस को कर सकते हैं.
नया लुक
आप घर पर ही जींस को डाई कर सकते हैं, इससे आपकी जींस को एक नया लुक मिल जाएगा.
जरूरी सामान
घर पर डाई करने के लिए आपको कुछ सामान की जरूरत पड़ेगी. आपको मेटल की चम्मच, ग्लव्स, टब और न्यूजपेपर, पाउडर डाई कलर इन सभी चीजों को चाहिए.
न्यूजपेपर
डाई करने के लिए आपको न्यूजपेपर को अच्छे तरीके से जमीन पर बिछाना है. एक टब में पानी भरना है.
डाई करने का तरीका
पानी भरे टब में आपको डाई का कलर मिक्स करके जींस को डाल देना है. पानी को अच्छे से चलाते रहें. कुछ समय बाद निकालकर इसको अच्छे से धो लें. सिरका और नमक के पानी में भी इसको आप पक्का करने के लिए धो सकते हैं.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.