बाजार का गुलाब जल छोड़ें, घर पर बनाएं ये असली गुलाब जल और पाएं ग्लोइंग स्किन

Zee News Desk
Sep 27, 2024

नकली गुलाब जल

आजकल मार्केट में मिलने वाला गुलाब जल असली नहीं होता, जिसमें डाले जाते हैं आर्टिफिशल खुशबू और कैमिकल, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

असली गुलाब

आसान तरीके से घर पर असली गुलाब जल बनाएं, जिसमें कोई भी कैमिकल न हो.

कैसे बनाएं गुलाब जल

फ्रेश गुलाब की पंखुड़ियों को एक पॉट में डालें और उस पर डिस्टिल्ड पानी डालकर धीमी आंच पर उबालें. ठंडा करके पानी को छान लें और साफ बोतल में स्टोर करें.

त्वचा की लाली कम करे

गुलाब जल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जिससे ये मुंहासे जैसी परेशानियों को खत्म करता है.

जलन और खुजली

गुलाब जल स्किन को सूदिंग इफेक्ट देता है, जिससे एक्जिमा और रोसैशिया जैसी स्किन कंडिशन में राहत मिलती है.

एंटी-एजिंग इफेक्ट्स

गुलाब जल के रेगुलर यूज से चेहरे पर झुर्रियां कम होती हैं और स्किन को यंगर लुक मिलता है.

फेस पैक और मॉइश्चराइजर

गुलाब जल को अपने फेस पैक या Moisturiser में मिलाकर स्किन पर अप्लाई करें, जिससे चेहरे को हाइड्रेटेड और ग्लोइंग लुक मिले.

बेस्ट टोनर

गुलाब जल को स्प्रे करें और कॉटन पैड से चेहरा साफ करें ताकि मेकअप और गंदगी पूरी तरह से हट जाए और पोर्स क्लीन रहें.

शाइनिंग बालों के लिए

गुलाब जल को बालों पर स्प्रे करें, इससे बालों में शाइन आती है और हल्की गुलाब की खुशबू भी बनी रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story