सूख गया है घर में रखा मनी प्लांट? इन आसान टिप्स से हो जाएगा हराभरा

Ritika
Sep 13, 2024

अधिकतर लोगों के घरों में मनी प्लांट का पौधा नजर आता है. इसकी आपका खास देखभाल करनी चाहिए.

घरों में मनी प्लांट का पौधा कभी-कभी सूख जाता है. इसका कारण ठीक से देखभाल न करने की वजह से होता है.

आज आपको कुछ टिप्स बताते हैं, जिससे सूखे मनी प्लांट को हरा-भरा रख सकते हैं.

सूखे मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के लिए गमले में चाय की पत्ती डाल सकते हैं.

आपको मनी प्लांट के पानी को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए, जिससे वो हरा-भरा रहे.

आपको बता दें मनी प्लांट को आपको हमेशा कांच की बोतल में लगाना चाहिए, इससे सूखना भी नहीं है और ग्रोथ भी अच्छी रहती है.

आपको मनी प्लांट में ज्यादा पानी नहीं डालना है, इससे जड़े गलने लगती है और पौधा सूख जाता है.

पौधे को हरा बनाने के लिए खराब पत्तियों को समय-समय पर हटाते रहें.

VIEW ALL

Read Next Story