इन क्लीनिंग हैक्स से चमकेगा घर और होगी समय की बचत

Ritika
Mar 24, 2024

घर को हमेशा साफ

रोज़मर्रा में घर को हमेशा साफ रखना बेहद ही जरूरी होता है. गंदे घर को देखकर लोग आने भी पसंद नहीं करते हैं.

साफ-सुथरा घर

आज आपको बताते हैं कैसे आप घर को अच्छी तरह से साफ-सुथरा कर सकते हैं.

अपनी-अपनी चीजों को जगह पर

अगर घर का हर सदस्या अपनी-अपनी चीजों को जगह पर रहेगा तो घर गंदा नहीं होगा.

सिस्टमैटिक

घर को आप सिस्टमैटिक तरीके से भी साफ कर सकते हैं. हर जगह का टाइम आप बांध सकते हैं.

पंखे, फोटो फ्रेम्स, कुर्सी, टेबल

कमरे के पंखे, फोटो फ्रेम्स, कुर्सी, टेबल हर चीज की सफाई आपको रोजाना करनी चाहिए ताकि गंदगी जमा न हो.

धूल, दाग धब्बों

दीवारों को धूल, दाग धब्बों से बचाने के लिए आपको रोजाना उसको भी साफ करना चाहिए, ताकि मकड़ी न हो.

मिरर और ग्लास

मिरर और ग्लास को साफ करने के लिए कॉलिन छिड़कें और फिर माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ करें.

किचन और बाथरूम

किचन और बाथरूम के फर्श पर कोने-कोने से कूडा निकालकर झाड़ू लगाएं और फिर पोछा.

VIEW ALL

Read Next Story