Ex से मूव ऑन नहीं कर पा रहें? ये उपाय दिलाएंगे दर्द भरे यादों से आजादी

Sharda singh
May 14, 2024

पुराने रिश्ते के टूटे धागों को जोड़े रखना मूवऑन को मुश्किल बना सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने एक्स के साथ कॉल मैसेज किसी भी तरह से संपर्क में ना रहें.

यदि आपको अपने पिछले रिलेशन और एक्स को लेकर मन में नाराजगी है तो इसे भूलकर आगे बढ़ें. अपने एक्स को माफ करना आपके मानसिक शांति के लिए बहुत जरूरी है.

ब्रेकअप के बाद दुखी होना स्वाभाविक है. अपने आप को भावनाओं को दबाने की कोशिश न करें. अपनी भावनाओं को स्वीकारें और उन्हें जिएं.

याद रखें अपने आप को खुश रखने की जिम्मेदारी आपकी ही है. ऐसे में उन चीजों को करें जो आपको खुशी देती हैं. खुद पर ध्यान दें और अपनी खुशी ढूंढें.

तस्वीरें, तोहफे, लव लेटर ऐसी सारी चीजें जो आपको आपके एक्स की याद दिलाते हैं उन्हें अपनी जिंदगी से हटा दें.

अपने उन दोस्तों और परिवारजनों के साथ वक्त बिताएं जो आपका साथ देते हैं और आपको खुश रखते हैं.

अपने आप को प्यार करने का दूसरा मौका दें. नए लोगों से मिलें, डेट पर जाएं. यह जरूरी नहीं कि हर रिश्ता चले, लेकिन खुले दिल से प्यार तलाशने से आप खुश रह पाएंगे.

याद रखें, ब्रेकअप से उबरने में वक्त लगता है. खुद पर मेहनत करें और धीरे-धीरे आगे बढ़ें. एक बेहतर भविष्य आपका इंतजार कर रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story