वैसे तो चूहे को गणेश जी का वाहक माना जाता है. इसलिए चूहों की मंदिरों में पूजा की जाती है.

Pooja Attri
Jun 06, 2023

लेकिन जब भगवान गणेश के वाहक घर में घुस जाते हैं तो ये पूरे घर के सामान को तहस-नहस कर देते हैं.

ये खाने के सामान से लेकर डब्बों और बिजली के तारों तक को कुतरकर खराब कर देते हैं.

इसलिए इनको घर से भगाने के लिए लोग घरों में पिंजरा और रोटी में जहर मिलाकर रखते हैं.

आज हम आपके लिए चूहों को घर से भगाने के कुछ रामबाण उपाय लेकर आए हैं.

पेपरमिंट स्प्रे

अगर आप पेपरमिंट स्प्रे को चूहों की जगह पर छिड़क देते हैं तो इससे चूहे जगह को छोड़कर भाग जाते हैं.

तंबाकू

अगर आप अपने घर में चूहों के आतंक से परेशान है तो ऐसे में आप तंबाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फिटकरी

फिटकरी के पाउडर का घोल बनाकर चूहों के बिल के पास छिड़क दें. इससे सारे चूहे खुद ब खुद भाग जाएंगे.

लाल मिर्च

चूहों वाली जगह पर लाल मिर्च पाउडर को छिड़क दें. इससे चूहे फिर से आने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे.

कपूर

कपूर की गंध को सूंघते ही चूदों की सांस फूलने लगती है. इससे चूहे परेशान होकर घर से भाग जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story