आपके अचार में लग जाता है फंगस? इन टिप्स से रखें Pickle को ज्यादा समय तक फ्रेश

Ritika
Jan 21, 2024

अचार

अचार खाना लोगों को काफी पसंद आता है. एक बार में कई सारे टूकड़ो को खा लेते हैं.

अचार में फंगस

कई लोगों के अचार में फंगस लग जाता है, इससे ही काफी लोग परेशान रहते हैं.

फंगल

आपको बताते हैं आप कैसे अचार को फंगल से कैसे बचा सकते हैं.

प्लास्टिक के बर्तन

काफी लोग अचार को बनाकर प्लास्टिक के बर्तन में रख देते हैं, जो गलत है.

कांच के कंटेनर

अचार को हमेशा कांच के कंटेनर में स्टोर करके ही रखना चाहिए. इससे अचार कभी खराब नहीं होता है.

तेल, नमक, मसाले

अचार में बराबर मात्रा में तेल, नमक, मसाले डालना चाहिए, नहीं तो अचार खराब हो जाता है.

साफ चम्मच

कई लोग ऐसे भी होते हैं जो झूठी चीजों या गंदगी चम्मच से अचार को निकालते हैं, ऐसा आपको नहीं करना है

ताजे सब्जियां और फल

अचार को डालते समय जिस भी चीज का आप अचार बना रहे हो, वो सब्जियां और फल एकदम ताजे हो.

VIEW ALL

Read Next Story