गर्म हवा के कारण सूख रहे हैं पौधे, इन 5 काम से हफ्तेभर में दिखेगा असर

Ritika
Jun 13, 2024

गर्मी का पारा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है इंसान ही नहीं बल्कि इसका बुरा असर पौधों पर भी पड़ता है.

भीषण गर्मी से पौधों को बचाने के लिए आपको कुछ खास टिप्स से पौधों की देखभाल करनी चाहिए.

पौधों के लिए खाद बेहद ही जरूरी होती है. गाय के गोबर से बनी खाद ही आपको पौधों में डालनी चाहिए.

पौधों को सुबह के समय 1 घंटे ही धूप पर रखना चाहिए, उसके बाद छांव वाली जगह पर रख दें.

पौधों का सड़ा हिस्सा आपको समय-समय पर कटाई से साफ कर दे ना चाहिए.

पौधों पर कीड़े लगने की वजह से पौधें सुखकर खराब हो जाते हैं, इसके लिए आपको पौधों पर कीटनाशक जरूर डालनी चाहिए.

पौधों में आपको सुबह-शाम भरपूर मात्रा में पानी देना चाहिए, वरना उनको नमी नहीं मिल पाती है.

बहुत अधिक ऊंचाई से पौधों पर पानी ना डालें, ऐसा करने से प्रेशर से टूट भी सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story