चेरी को इस तरह खरीदें और करें स्टोर, जल्दी नहीं होंगे खराब

Jun 09, 2024

मार्केट में चेरी बिकने लगा है, हम में से कई लोगों को ये फल काफी पसंद आती है

अगर आप बाजार से ढेर सारी चेरी एक साथ खरीदना चाहते हैं, तो इसे स्टोर करने के तरीके भी जान लें

चमक देखें

मार्केट में चेरी खरीदते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि इसके छिलके चिकने और शाइनी हों

ड्राई चेरी न खरीदें

अगर चेरी की ऊपरी परत सूखी हुई है या इसमें क्रैक दिखने लगे तो बिलकुल भी न खरीदें

स्टेम चेक करें

डंठल वाली चेरी ही खरीदें, क्योंकि इसके जल्दी खराब होने का डर कम रहता

कलर देखें

चेरी एक बार पेड़ से टूट जाए तो फिर और ज्यादा नहीं पकता है. इसलिए खराब रंग वाले, सख्त और छोटी चेरी न खरीदें

स्टोरेज

चेरी को अगर 3 दिनों तक स्टोर करके रखना है तो इसे प्लास्टिक के डब्बे में कवर करने के बाद फ्रिज में रखतें

पानी से बचाएं

कोशिश करें कि जब आप चेरी को रिफ्रिजेरेटर रखें तो इस पर पानी की बूंदे न हों, क्योंकि ऐसे में ये जल्दी खराब हो सकते हैं

VIEW ALL

Read Next Story