900 साल पुराना है ये अद्भुत पानी का कुआं, एक दिन में घूमकर वापस आ सकते हैं आप

Oct 30, 2023

इनक्रेडिबल इंडिया

भारत को टूरिस्ट्स का जन्नत कहा जाता है क्योंकि यहां घूमने की ढेर सारी जगहें हैं

वीकेंड में करें टूर

कई बार टूर के लिए हमें हफ्तेभर की छुट्टियां नहीं मिलती, ऐसे में आप वीकेंड में कहां जाएं?

राजस्थान जाएं

खासकर राजस्थान की बात करें तो यहां कई सारे बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं

एक दिन में घूमें

अगर आप एक दिन में कहीं घूमकर आना चाहते हैं, तो राजस्थान के दौसा जिले का रुख करें

देखें 'चांद बावड़ी'

दौसा जिले में एक छोटा सा शहर है बांदीकुई, यहां की 'चांद बावड़ी' बेहद मशहूर है

स्टेपवेल है ये

दरअसल 'चांद बावड़ी' एक सीढ़ीनुमा पानी का कुआं है, जिसे अंग्रेजी में 'स्टेपवेल' कहा जाता है

900 साल पुराना

'चांद बावड़ी' का निर्माण साल 1123 में पूरा हो गया था, यानी ये करीब 900 साल पुरानी धरोहर है

पानी का सोर्स

पुराने जमाने में ये पानी का मुख्य भूमिगत स्रोत हुआ करता था, आप आज यहां जाकर फोटाग्राफी कर सकते हैं

यहां कैसे पहुंचें?

यहां पहुंचने के लिए दिल्ली से कई रेलगाड़ियां चलती है. आपको बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा

VIEW ALL

Read Next Story