दिल्ली के सबसे नजदीक है ये नेशनल पार्क, मिलेगी टाइगर और तेंदुए की झलक

Nov 03, 2023

1. जंगल घूम आएं

हम में से काफी लोगों को छुट्टियों में जंगल जाने का शौक होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिल्ली से सबसे करीब कौन सा नेशनल पार्क है

2. दिल्ली से नजदीक नेशनल पार्क

हम बात कर रहे हैं सरिस्का टाइगर रिजर्व की, जिसे नेशनल पार्क का दर्जा हासिल है, ये घूमने-फिरने की एक परफेक्ट जगह है

3. कितनी है दूरी

दिल्ली से सरिस्का टाइगर रिजर्व की दूरी महज 216 किलोमीटर है, इसलिए वीकेंड पर यहां जाने का प्लान बना सकते हैं

4. कितना विशाल जंगल?

सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान के अलवर जिले में स्थित है और करीब 881 वर्ग किलोमीटर में फैला है

5. टाइगर का दीदार

इस नेशनल पार्क में आपको रॉयल बंगाल टाइगर की झलक देखने को मिल सकती है

6. इनसे भी मिलिए

इसके अलावा आपको तेंदुआ, सांभर, चिंकारा, भालू, ईगल, किंगफिशर, उल्लू जैसे खूबसूरत जीव भी नजर आ सकते हैं

7. ऐतिहासिक जगहें

यहां सफर के दौरान आपको कालीघाटी, पांडुपोल का हनुमान मंदिर, सरिस्का महल, भर्तृहरि मंदिर, कांकवारी किला, अजबगढ़ किला और नीलकंठ मंदिर देखने को मिलेंगे

8. जीप से देखें नजारा

यहां जीप के जरिए जंगल सफारी की जा सकती है, इसके लिए एडवांस बुकिंग करा लें तो अच्छा रहेगा

9. मौसम

मार्च से जून में गर्मी रहती है, जुलाई से सितंबर तक बारिश होती है, अक्टूबर से फरवरी में मौसम ठंडा रहता है, जो घूमने के लिए परफेक्ट है

10. कैसे पहुंचे यहां?

यहां तक रोड कनेक्टिविटी बेहतरीन है, आप ट्रेन के जरिए अलवर रेलवे स्टेशन तक आ सकते हैं. जयपुर इंटरनेशल एयरपोर्ट सबसे नजदीकी हाईअड्डा है

VIEW ALL

Read Next Story