सर्दियों में करें दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर के दर्शन, 3,690 मीटर पर है स्थापित

Nov 02, 2023

कहां है मंदिर?

तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के रूद्रपयाग जिले में स्थित है, ये पंच केदार के मंदिरों में से एक है

इतनी ऊंचाई पर मंदिर

ये दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है, समुद्र तल से इसकी ऊंचाई 3,690 मीटर है

कब हुई थी स्थापना?

हिंदू मान्यता के अनुसार महाभारत काल में पांडवों ने इस मंदिर की स्थापना की थी

कब जाएं यहां?

सैलानियों के लिए तुंगनाथ मंदिर 12 महीने खुला रहता है, आप किसी भी मौसम में यहां जा सकते हैं

कैसे पहुंचे यहां?

दिल्ली से बिहरी तक के लिए डायरेक्ट बस मिलती है. उसके बाद चोपता तक बस या कैब मिलेगी

करनी होगी ट्रैकिंग

अब चोपता बस स्टैंड से तुंगनाथ तक के लिए 3.2 किलोमिटर ट्रैकिंग करनी होगी

चंद्रशिला जाएं

तुंगनाथ मंदिर से चंद्रशिला की चोटी के बीच पैदल 2.5 किलोमीटर की दूरी है

ऑक्सीजन की कमी

किन चंद्रशिला की चोटी के पास ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिसकी वजह से हर कोई वहां नहीं पहुंच पाता

पैदल रास्ता मुश्किल

पैदल रास्ता रास्ता काफी कठिन है.आपको चोपता के होटल से बर्फ में इस्तेमाल होने वाले बूट और वॉकिंग स्टिक मिल जाएगी

VIEW ALL

Read Next Story