मानसून में होने वाली स्किन एलर्जी को ऐसे करें दूर, वरना हो जाएगी दाद-खाज की समस्या

Saumya Tripathi
Jul 17, 2024

बारिश का मौसम आने से हमे गर्मी से राहत मिलती है, लेकिन इस मौसम में स्किन एलर्जी होना एक बड़ी समस्या बन जाती है.

मानसून के मौसम के दौरान नमी और नमी की स्थिति फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.

जिससे एलर्जी, छोटे दाने और फंगल संक्रमण जैसी विभिन्न त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

आज हम आपको मानसून में होने वाली इन समस्याओं से निपटने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं.

सफाई पर ध्यान दें-

बारिश के मौसम में स्किन एलर्जी से बचने के लिए शरीर की सफाई पर ध्यान देना जरूरी है.

इसके लिए नहाने के लिए कीटाणुओं को मरने वाले साबुन का इस्तेमाल करें और नहाने के बाद अपने शरीर को अच्छी तरह सुखाएं.

स्कीन ड्राई रखें-

मानसून के दौरान नमी आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है. खासतौर से पैरों की उंगलियों और अंडरआर्म्स पर. इसके लिए आप पाउडर का इस्तेमाल करें.

ढीले कपड़े पहने-

नमी वाले मौसम में सिंथेटिक कपड़ों से बचें, जो नमी और गर्मी को रोक सकते हैं, जिससे त्वचा संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story